Throat Infection- गले की खराश को ना करे नजरअंदाज, इन पांच बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है

Shri Mi
3 Min Read

Throat Infection: सर्दी के दिनों में गला खराब होना, गले में खराश होना या गले का बैठना एक बहुत आम समस्या है। पटाखों से निकलने वाले धुएं से गले का डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर दिवाली के बाद. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गले की छोटी सी खराश भी आपको कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की ओर ले जा सकती है?

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे में गले की खराश को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे इन पांच बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।Throat Infection

बैक्टीरियल इंफेक्शन एक ऐसा इंफेक्शन है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल सकता है. गले में खराश होने की समस्या कई बार बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से हो सकती है  इसे नजरअंदाज करने से रूमेटिक फीवर, किडनी इंफेक्शन और गले में पस से भरा फोड़ा होने का खतरा हो सकता है.Throat Infection

कैंसर
जी हां, गले में छोटी सी खराश कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी पैदा कर सकती है. दरअसल, इसकी शुरुआत larynx, pharynx या टॉन्सिल से होती है, जिसे हमें इग्नोर करने के जगह तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए.

सीरियस एलर्जी /Throat Infection
कई बार जब लंबे समय तक गले में खराश बनी रहती है और आप केवल गर्म पानी के गरारे करके गले की खराश ठीक करने की कोशिश करते हैं, तो ये  गंभीर एलर्जी का रूप भी ले सकती है. खासकर ये एलर्जी, धूल मिट्टी और खाने-पीने में लापरवाही की वजह से होती है.

कोविड-19
कोविड-19 का खतरा भले ही कम हो गया है, लेकिन अभी ये पूरी तरह से टला नहीं है. इसके शुरुआती लक्षण में भी सबसे पहले गले में खराश होना ही सामने आता है, जिसके होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से इलाज करना चाहिए.Throat Infection

पुरानी बीमारी का लौट आना
गले में खराश कई बार पुरानी और लंबी बीमारियों को दोबारा लेकर आ सकती है, खासकर एसिड रिफ्लेक्शन या गैस्टिक प्रॉब्लम को ये बढ़ा सकता है. गले में खराश ऑटोइम्यून बीमारियों की वजह से बार-बार हो सकती है. इसे ठीक करने के लिए लाइफस्टाइल को चेंज करना बहुत जरूरी है.(सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. cgwall इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close