विधायक को राखी बांधी, मिठाई खिलाई और कहा धन्यवाद,मितानिन बहनों की मांगे पूरी हुई ,भैया विधायक हैं तो बहनों को क्या गम

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।दुलदुला में मितानिन बहनों ने सरकार का धन्यवाद समारोह का आयोजन किया था जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवम संसदीय सचिव यू.डी. मिंज को बतौर मुख्यतिथि का न्योता दिया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मितानिनों ने अपने गानों को झुमझुमकर विधायक का स्वागत किया । ज्ञात हो की कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज अपने कार्य और निराकरण को लेकर एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।

उनको मितानिन बहनों ने राखी बांधकर और लड्डू खिलाकर उनका धन्यवाद दिया है मितानिन बहनों ने कहा की जब हम अपनी मांगों को लेकर सरकार से संघर्षरत थे।

उस समय हमारे विधायक ने हमे मुख्यमंत्री से मिलाकर हमारी मांगों पर मुहर लगवाई ऐसे विधायक जब हमारे भैया हों तो बहनों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी ।

विधायक ने कहा गांव के भगवान हैं हमारे मितानिन बहनें

गांव में जमीनी स्तर पर सेवा भाव और ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हमारी मितानिन बहनों का कार्य सराहनीय है उनके चलते आज गांव गांव में असहाय ग्रामीणों और लोगों की सारी समस्याओं पर कार्य कर रही हैं हमारी बहनें हर क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभा रही हैं ।

सभी के सुख दुख में सहभागिता निभा रही हमारी बहनों के हर सुख दुख में हम साथ हैं हमारी सरकार साथ हैं हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितानिन बहनों की मांग को सुनी और मितानिन बहनों की मांग को पूरा किया है ।

हमारी सरकार ने सभी की मांगों को पूरा करने का कोशिश किया है हालांकि एक बार में ही सारा कार्य संभव नहीं है किसी में देर होती है तो किसी कार्य जल्दी हो जाते हैं ऐसे में धैर्य रखना चाहिए हमारी सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है आने वाले समय में हमारा प्रदेश और बेहतर होगा।

आप सभी हमारी सरकार की योजनाओं को गांव गांव में बताकर लाभ लेने के लिए प्रेरित करें हमारे मुख्यमंत्री जी ने हर क्षेत्र में चाहे वो किसान हों, बेरोजगार हों, कर्मचारी हों, अस्पताल हो , शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हो सभी क्षेत्रों में 15 साल की अपेक्षा अच्छे कार्य किए हैं।

आने वाले समय में हमारी प्रदेश की तस्वीर और बदलेगी हमारे मुख्यमंत्री के द्वारा किए कार्यों की प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चाएं हो रही है हमारी सरकार पुरस्कृत हो रही हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close