इसी साल दिसंबर में पूरा हो जाएगा तिफरा फ़लाईओवर का काम…. रेललाइन के ऊपर का हिस्सा तैयार होने के बाद काम में आएगी तेजी

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । तिफ़रा में बन रहे फ़लाई ओवर का काम इसी साल दिसंबर महीने के अँत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है  । इसके निर्माण के सिलसिले में रेल्वे लाइन के ऊपर के हिस्से का सभी काम गुरूवार को पूरा कर लिया गया है। इस लिहाज से माना जा रहा है कि फ़लाईओवर निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल कर लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तिफ़रा में फ्लाई ओवर का काम पिछले 2017 में शुरू किया गय़ा था । तयशुदा समय के हिसाब़ से इसका काम दो साल के भीतर पूरा हो जाना चाहिए था । लेकिन यह मियाद ख़त्म होने के बाद से करीब अढ़ाई साल का वक्त गुज़र गया फ़िर भी फ़लाईओवर का काम पूरा नहीं हो सका है। जिससे लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। यह क़ाम जल्द- से- ज़ल्द पूरा कराने के लिए कोशिशें ज़ारी हैं। अब तक माना ज़ा रहा था कि फ़्लाईओवर के बीच रेललाइन के हिस्से का काम पूरा नहीं होने क़ी वज़ह से दिक़्क़तें आ रहीं हैं। लेकिन गुरूवार को रेललाईन के ऊपर के हिस्से का काम भी पूरा कर लिया गया है । इस तरह फ़्लाईओवर निर्माण का महत्वपूर्ण पड़ाव पार हो गया है।गौरतलब़ है कि फ़्लाईओवर के दोनों ओर एप्रोच़ का काम पहले ही पूरा कर लिया है।

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने इस बारे में बताया कि फ़्लाईओवर का काम इसी साल दिसंबर तक पूरा कराने हर संभव प्रयास ज़ारी हैं।

close