Aaj ka Mausam: मौसम का मिजाज बदला, बारिश के कारण कई भूस्खलन

Shri Mi
4 Min Read

Aaj ka Mausam/राजधानी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. सुबह में आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बारिश का मौसम सुबह 9 बजे तक ही रहेगा. दोपहर में धूप खिलेगी. दिल्ली के आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का कल यानि सोमवार से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ेगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास होगा. लेकिन दोपहर में गर्मी सताएगी. अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

Aaj ka Mausam/उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली. सुबह में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शिव की नगरी काशी यानि वाराणसी में सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है. सुबह में हल्की बारिश हुई. हालांकि, बारिश की वजह से तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिला.

Aaj ka Mausam/हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में अब भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है. बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ज्यादा बर्फबारी से लाहौल एवं स्पीति और किन्नौर में आम जनजीवन पर असर पड़ा है. पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 441 सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. रविवार को पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. वहीं शिमला में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पिछले दो दिनों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस बीच, आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत और कई लोग झुलस गए. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बरिश दर्ज हुई. हालांकि, अगले दो दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर का आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.Aaj ka Mausam

जम्मू-कश्मीर की लाइफलाइन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन बंद है।यातायात विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले में लगातार बारिश के कारण कई भूस्खलन हुए हैं।अधिकारियों ने कहा, “यातायात के लिए राजमार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे श्रीनगर और जम्मू में हमारे नियंत्रण कक्ष से संपर्क किए बिना यात्रा न करें।”

बता दें कि सभी आवश्यक आपूर्ति इसी राजमार्ग के जरिए घाटी में पहुंचाई जाती है।इस बीच, श्रीनगर-लेह, मुगल रोड, सिंथन-किश्तवाड़ रोड, बांदीपोरा-गुरेज़ और कुपवाड़ा-तंगधार रोड पर बर्फबारी जारी रही और इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close