मतदान दलों के कार्मिकों का प्रशिक्षण आज से शुरू

Shri Mi
3 Min Read

बूंदी। मतदान दलों के कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए जारी प्रथम प्रशिक्षण 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों (राजकीय महाविद्यालय लाइब्रेरी हॉल, राजकीय महाविद्यालय कमरा नं. 156, राजकीय महाविद्यालय 160 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम तल हॉल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हॉल, बून्दी) पर पूर्व निर्धारित तिथि एवं निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय,तृतीय का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम क्रमांक एक से 175 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में एवं क्रमांक 176 से 300 तक का प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम क्रमांक 301 से 475 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय, बून्दी में एवं क्रमांक 476 से 600 तक का प्रशिक्षण रा0उ0मा0वि0 बून्दी में, 13 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम क्रमांक 601 से 775 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय, में एवं क्रमांक 776 से 900 तक का प्रशिक्षण रा0उ0मा0वि0 में, 14 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम क्रमांक 901 से 1075 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में होगा।

उन्होंने बताया कि क्रमांक 1076 से 1200 तक का प्रशिक्षण रा0उ0मा0वि0 में, 15 अक्टूबर को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय क्रमांक 01 से 175 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में एवं क्रमांक 176 से 300 तक का प्रशिक्षण रा0उ0मा0वि0 में 16 अक्टूबर को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय क्रमांक 301 से 475 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में एवं क्रमांक 476 से 600 तक का प्रशिक्षण रा0उ0मा0वि0 में

17 अक्टूबर को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय क्रमांक 601 से 775 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में एवं क्रमांक 776 से 900 तक का प्रशिक्षण रा0उ0मा0वि0 में, 18 अक्टूबर को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय क्रमांक 901 से 1075 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में एवं क्रमांक 1076 से 1200 तक का प्रशिक्षण रा0उ0मा0वि0 में, 19 अक्टूबर को मतदान अधिकारी द्वितीय क्रमांक 1201 से 1350 तक, महिला पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय तृतीय क्रम संख्या 01 से 36 तथा दिव्यांग मतदान दलो का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में आयोजित होगा।  उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूचना पृथक से प्रेषित की जावेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close