
जैसलमेर-राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ (Ramgarh) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के तनोट सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई. यहां कार पलटने से बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया.हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 की मौत (Death) हो गई. रामगढ़ (Ramgarh) से 20 किलोमीटर दूर तनोट रोड पर हादसा हुआ. रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है.हादसे में एक गंभीर घायल को उपचार के लिए रेफर किया गया है. जानकारों के अनुसार, हादसे के दौरान कार सवार पांचों जोर से चीख रहे थे.
चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास लोगों का जमावड़ा लग गया. हादसे के बाद सड़क पर चारों ओर खून ही खून बिखरा पड़ा था, वहीं, कार के शीशे के टुकड़े बिखरे हुए थे. बताया जा रहा है कि मृतकों के दांत कसे हुए थे. वहीं, मुट्ठियां भी भिंची हुई थी. सभी मृतक गंगानगर निवासी बताए जा रहे हैं.