करे कोई..भरे कोई…स्टंटबाजी करना पड़ा कार मालिक को भारी…यातायात पुलिस ने काट दिया इतने हजार रूपए का चालान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—पुलिस कप्तान से खबर मिलने पर यातायात  पुलिस टीम ने तेज रफ्तार कार में स्टंटबाजी करते वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद वाहन मालिक पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मालिक को दुबारा गलती के लिए चेतावनी दी गयी है।
यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम ने तेज रफ्तार कार में स्टंटबाजी करते कार को पकड़ कर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया है। संजय ने जानकारी दिया कि पुलिस कप्तान के पास एक वीडियो आया। वीडियो में कुछ युवक सीपत रोड सरकंडा मार्ग पर तेज रफ्तार कार से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर तत्काल वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों का पता लगाय गया। वाहन नंबर के आधार पर  वाहन मालिक को नोटिस भेज कर तलब किया गया।
वायरल वीडियो की पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि कार मालिक का नाम मोपका निवासी कमलेश्वर सिंह है। कार मालिक को वाहन समेत दस्तावेज के साथ बुलाया गया। पूछताछ के दौरान कार मालिक को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।  साथ ही मोटर वीकल्स एक्ट की धारा-189, 03/181, 05/180 के तहत 7,000 रूपयों का चालान भी काटा गया।
संजय साहू ने बताया कि इसी तरह  एक दिन पहले कोटा-बिलासपुर मार्ग में तेज रफ्तार कार में स्टंट करते  वीडियो वायरल होने पर  मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपरा धदर्ज किया गया। साथ ही 10,000 रूपयों की चालानी कार्रवाई की गयी है।
close