मेरा बिलासपुर

ब्लाक कांग्रेस नेता की कार,आग के हवाले…आरोपियों ने दूसरे कार को भी बनाया निशाना..मंदिर की संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

अज्ञात आरोपी ने कांग्रेस नेता की कार को जलाया..दूसरे कार का शीसा भी तोड़ा

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)—- बीती रात तखतपुर स्थित बरेला में ग्राम सरपंच और ब्लाक कांग्रेस सचिव की कार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया है। इसके अलावा आरोपियों ने बरेला सथित दो अन्य जगहों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
 तखतपुर से लगे ग्राम बरेला में बीती रात अज्ञाक बदमाशों ने गांव सरपंच की कार को आग के हवाले कर खाक कर दिया है। ग्राम सरपंच कृष्णा यादव जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस सचिव भी है। कृष्णा यादव बीती रात को अपनी कार ईग्नीश CG 10 AK  6800 को अपने घर के सामने खड़ा किया था। सुबह उठने के कृष्णा ने कार को खाक होना पाया। कार का बोनट पूरी तरह जल गया था। कांच भी टूट हुआ था।
इसके अलावा आरोपियों ने बरेला के ही एक कार का शीशा भी तोड़ा है। राम जानकी मंदिर के पास सार्वजनिक संपत्ति को भी  नुकसान पहुंचाया है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बहरहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। सरपंच कृष्णा यादव ने बताया कि रात 2  बजे घर के बाहर से कुछ आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर बाहर आकर देखा तो कार में आग लगी हुई थी। बाहर कुछ पत्थर और माचिस मिला। जिसकी जानकारी जरहागांव थाने को दिया है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker