कार से दिया लूटपाट की घटना को अंजाम….आरोप में एक नाबालिग भी शामिल…तीनों पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—एनटीपीसी सीपत से ड्युटी कर  घर लौट रहे व्यक्ति से लूटपाट मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने लूटपाट के दौरान उपयोग किए गए एक मारूती कार और तलवार बरामद किया है।
सीपत पुलिस के अनुसार 4 अगस्त 2023 को एनटीपीसी सीपत से ड्युटी के बाद मोटरसायकल से अपने घर भरवीडीह झलमला लौट रहे कर्मचारी के साथ कुछ लोगो ने लूटपाट की घनटा को अंजाम दिया। आरोपियों ने लूटपाट की घटना को ग्राम उच्चभठठी आगे नहर के पास करीब 2.30 बजें अंजाम दिया।
पीड़ित ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट किया कि पीछे से एक मारूती 800 सीजी क्रमांक 10 बी 4293 ने ओवरटेक किया। कार रास्ते में खड़ाकर तीन लोग बाहर आए। एक आदमी कार के अंदर ड्राईवर सीट मे बैठा था। नीचे उतरे तीनों आरोपियों में एक ने मोटर सायकल को पैर से मारकर गिरा दिया। उसके कंधे पर लटके बैग को छीनिा। पेंट के जेब में रखे 1000 रूपये को धक्का मुक्की के बाद निकाला। बाईक की चाबी भी छीन लिया। विरोध करने पर तीनों उसके साथ मारपीट भी किया।
 सीपत पुलिस के अनुसार मामले को गंभीरता के साथ  विवेचना की कार्रवाई शुरू हुई।  इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि एक मारुति 800 कार ग्राम मटियारी में बेलतरा मोड़ के आस पास घूम रही है। कार में  लोग सवार है। जानकारी मिलते ही तत्काल सीपत पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
कार में बैठे तीनों युवकों आशुतोष उर्फ एंग्री तिवारी, सूरज सिंह ठाकुर और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी आशुतोष तिवारी उर्फ एंग्री ने बताया कि घटना को कार क्रमांक सी.जी. 10 बी 4293 के चालक सोमेश कश्यप उर्फ सोमू और दो अन्य साथियों ने मिलकर अंजाम दिया है। मोटर सायकल लूटने का भी अपराध कबूल किया।
सीपत पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मारूती 800 कार और तलवार जब्त किया गया है। मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
close