शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार…अलग अलग थाना क्षेत्र की कार्रवाई…बाइक स्कूटी के साथ 15 लीटर मदिरा जब्त

Editor
2 Min Read
बिलासपुर—-सिरगिट्टी और तोरवा पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर शराब की अवैध बिक्री करते आरोपियों को धर दबोचा है।  पुलिस ने दोनो कार्रवाई के दौरान करीब 15 लीटर से अधिक शराब बरामद किया है। साथ ही परिवहन में उपयोग हुए मोटरसायकल और स्कूटी भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अफराध करन के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
 
 
स्कूटी समेत सात लीटर शराब जब्त
 
सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई  शराब का अवैध परिवहन करते आरोपी को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी का नाम शिव साव है। आरोपी से तलाशी के दौरान करीब सात लीटर देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि आरोपी शिव साव  रेलवे ओव्हर ब्रिज न्यू लोको कालोनी के पास एक व्यक्ति स्कूटी से शराब की अवैध परिवहन कर रहा है। जानकारी के बाद सिरगिट्टी पुलिस टीम ने संबधित आरोपी को गजरा चौक के पास से घेराबन्दी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से करीब सात लीटर शराब बरामद किया गया। साथ ही स्कूटी भी जब्त किया गया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59 (क) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
तोरवाः मोटरसायकल के साथ पकड़ाया कोचिया…प्रेस विज्ञप्ति
तोरवा पुलिस ने  आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत शराब की तस्करी करते आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का नाम  राहुल राजपूत है। राहुल नयापारा चौक सिरगिट्टी का रहने वाला है। तोरवा थानेदार सुनील तिर्की ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर शराब परिवहन करते कोचिया को धर दबोचा गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 लीटर से अधिक मात्रा में देशी शराब बरामद किया। साथ ही स्कूटी को भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफतारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
close