दो रीडर और एक पटवारी क्यों हुए निलंबित..पढ़ें निलंबन की वजह…बदले जाएंगे राजस्व अधिकारियों के रीडर.

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर– कलेक्टर अवनीश शऱण ने भयंकर लापरवाही और कोर्ट से निर्देश के बाद एक पटवारी समेत दो रीडर को निलंबित किया है। निलंबित किये गए दोनो लिपिकों को पचपेढ़ी और सिरगिट्टी पटवारी को बेलतरा तहसील कार्यालय में अटैच किया है। निलंबन आदेश में बताया गया है कि पटवारी और बाबुओं ने शासकीय कार्य में भंयकर लापरवाही को अंजाम दिया है। जांच पड़ताल के बाद तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर जांच का आदेश दिया गगया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हाईकोर्ट में रोहिणी दुबे की याचिका और कोर्ट की सक्रियता के बाद कलेक्टर अवनीश शऱण ने दो रीडर और एक पटवारी को निलंबित किया है।  सिरगिट्टी पटवारी पर आरोप है कि रोहिणी दुबे के जमीन डायवर्सन मामले में समय पर रिपोर्ट पेश नही किया। इसके चलते आवेदक को तहसील के बाबुओं ने बहुत परेशान किया। आखिर में रोहिणी दुबे को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। दुबे ने कोर्ट को बताया कि तहसील में बिना रूपयों का सही काम भी नही होता है। डायवर्सन के लिए उसे बार बार तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है। एक लाख रूपयों की मांग की जा रही है। रूपया नहीं दिये जाने की सूरत में काम महीनों से लटका है। पटवारी से लेकर बाबू सभी लोग रूपयों की मांग करते हैं।

     जांच पड़ताल के बाद रोहिणी दुबे मामले मे दोषी पाए गये सिरगिट्टी पटवारी विजय भारत साहू को कलेक्टर ने तत्काल निलंबित कर बेलतरा तहसील में अटैच किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर तहसील में पदस्थ रीडर समीर तिवारी को रिकार्ड संधारण में लापरवाही का दोषी पाया पाए जाने पर सस्पेन्ड किया गया।  इसके अलावा तखतपुर में पदस्थ निर्मल शुक्ला को भी राजस्व रिकार्ड संरक्षण में लापरवाही का दोषी पाया गया। दोनो ही लिपिकों को पचपेढ़ी तहसील में अटैच किया है।

दोनो बाबुओं पर गंभीर आरोप

बताते चलें कि बिलासपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 बाबू समीर तिवारी तहसीलदार का रीडर है। समीर तिवारी का समय समय पर जमीन माफियों के साथ नजदीकी संबध को लेकर मामला सामने आता रहा है। माफियों ने तिवारी के स्तर पर ना केवल जमकर जमीन हेराफेरी को अंजाम दिया है। बल्कि भारी भरकम राशि देकर जमीन के फैसलों को प्रभावित भी किया है। रोहिणी दुबे मामले में ऐसा ही हुआ। समय पर रिपोर्ट पेश नहीं करने और लेन देन का मामला  कोर्ट तक पहुंच गया। प्रारंभिक जानकारी के बाद कलेक्टर ने समीर तिवारी को  निलंबित कर दिया ।

इसी तरह तखतपुर अनुविभागीय रीडर निर्मल शुक्ला की भी लगातार शिकायत मिल रही थी। दोनो के खिलाफ लेनदेन और हितग्रायों को अनायास परेशान किए जाने का भी दोषी पाया गया। यद्यपि एडिश्नल कलेक्टर कुरूवंशी ने बताया कि दोनो को रिकार्ड संधारण और संरक्षण में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गाय है।

सभी रीडर बदले जाएंगे

कलेक्टर आदेश के बाद एडिश्नल कलेक्टर एआर कुरूवंशी ने बताया कि जिले में सभी राजस्व अधिकारियों के रीडर बदले जाएंगे। लम्बे समय से काबिज रीडरों को दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही  नए रीडरों का नाम भी घोषित किया जाएगा ।

close