UP News- सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

Shri Mi

UP News/सहारनपुर, 15 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने गुरुवार को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। सभी बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल, दीपक, तुषार उपाध्याय और सलाउद्दीन के रूप में हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरोपी ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि अब तक दो दर्जन लोगों से 60 लाख रुपए से ऊपर की ठगी की है।

एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शिकायत आ रही थी कि कुछ लोग भारतीय रेलवे, इनकम टैक्स और दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

जांच की गई तो चार लोगों के नाम सामने आए। सहारनपुर की गागलहेड़ी और देवबंद पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चारों को पकड़़ा गया।

आरोपियों के पास से 50 हजार रूपए नकद, एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 7 नियुक्ति पत्र, भारतीय रेलवे बोर्ड में भर्ती का 8 फर्जी आवेदन फॉर्म, एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक हाईस्कूल और एक इंटर की मार्कशीट की छाया प्रतियां बरामद हुई है। मामले की जांच कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close