उपेंद्र और ऋषभ की शतकीय साझेदारी…बिलासपुर ने सेमीफाइनल में स्थान किया पक्का…फायनल के लिए होगा इस टीम से मुकाबला

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ बैनर तले आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तीसरा मैच बिलासपुर और कोरबा के बीच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में खेला गया।  बिलासपुर की टीम ने 197 रनों का पीछा करते हुए कोरबा पर चार विकेट से जीत हासिल कर सेमीफायनल में स्थान पक्का कर लिया है। 
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि कोरबा ने बिलासपुर के सामने 197 रनो का लक्ष्य रखा था। बिलासपुर ने 197 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक सात रन बनाए थे। तीसरे दिन 197 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर की टीम ने 6 विकेट गवांकर कोरबा पर 4 विकेट से जीत हासिल किया है।
सात रन से आगे 197 रनों का पीछा करते हुए बिलासपुर से ऋषभ ध्रुव और उपेन्द्र यादव के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनो की साझेदारी हुई। पहला विकेट लेने के बाद कोरबा टीम ने वापसी करते हर छोटे-छोटे अंतराल में विकेट लेते गए। देखते ही देखते बिलासपुर का 6 विकेट 171 रनों पर गिर गया। मितेश ब्यादवाल और आदित्य श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद रहकर बिलासपुर टीम को जीत दिलाई। बिलासपुर ने 197 रन को लक्ष्य को 56.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र कुमार यादव ने सबसे अधिक 55 ऋषभ ध्रुव ने 46 रनों का योगदान दिया। ओम वैष्णव ने 28 बनाए। मितेश ब्यादवाल ने नाबाद 22 और आदित्य श्रीवास्तव ने नाबाद 9 रन बनाए। 
कोरबा टीम से गेंदबाजी करते हुए कप्तान पुष्पराज सिदार ने 3, दुर्गेश साहू ने 2   और अभिसार श्रीवास्तव ने 1 विकेट हासिल किए। मैच की अंपायरिंग सुनील डडसेना और मानस बहुरा ने किया। ऑब्जर्वर राजेश शुक्ला सेलेक्टर तरुनेश सिंह परिहार स्कोरर महेश मिश्रा, टीम के कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभिषेक सिंह ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
 कोरबा पर चार विकेट से जीत हासिल करने के बाद बिलासपुर की टीम ने सेमिफाइनल में जगह पक्का किया। सेमीफाइनल मैच प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला जाएगा।
बिलासपुर टीम की शानदार जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल ,देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभियुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा , अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने शुभकामनाए दी है।
close