प्रेस लिखकर चोरी का कबाड़ परिवहन करते वाहन जब्त..घेराबन्दी से पकड़ाया आरोपी.भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)—वाहन मे प्रेस लिखकर लाखों रूपये का कबाड़ लेकर जा रहे युवक को  सामान समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाहन में लोडेड मोटर कार, मोटरसायकल लोहे के खिड़की दरवाजों को जब्त कर लिया गया है। जब्त कबाड़ की कीमत करीब 6 लाख रूपयों से अधिक है।
 
                तखतपुर पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि बिलासपुर से तखतपुर की तरफ आ रहे स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 NF 4214 में चोरी का कबाड़ परिवहन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर वाहन को कब्जे में लिया।
 
      जांच पड़ताल के दौरान वाहन में मोटर कार, मोटर साइकिल, साइकिल के पार्ट्स लोहे की खिड़की, राड पुराना कूलर और विभिन्न प्रकार के लोहे का पांच टन से अधिक कबाड़ पाया गया। मांग किए जाने पर ड्रायवर ने किसी प्रकार का कागजात पेश नहीं किया। चोरी का कबाड़  और  वाहन को पुलिस ने तत्काल जब्त किया। स्वराज माजदा समेत जब्त सामान की कीमत 600000 रुपयों से अधिक है।
 
          तखतपुर थानेदार मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरोपी अमित साहू के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 (1-4) और आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल  भेजा गया है। आरोपी ठोठमा गांव थाना जरहागांव मुंगेली का रहने वाला है। 
 
            थानेदार के अनुसार पुलिस से बचने  के लिए माजदा पर प्रेस लिखकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक संतोष पात्रे, आरक्षक तरुण केसरवानी, आकाश निषाद की भूमिका सरहानीय रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close