Vespa New Scooter-वेस्पा ला रही है स्कूटर की नई स्पेशल एडिशन

Shri Mi

Vespa New Scooter, Vespa Feature: वेस्पा विश्व की प्रतिष्ठित स्कूटर ब्रांड है। इसकी टू व्हीलर काफी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। वहीं इसका लुक भी अच्छा होता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Vespa New Scooter, Vespa Feature/इटालियन ब्रांड होने के कारण इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है। कंपनी भारत में अपनी काफी स्कूटर बेचती है। अब इसके 140 साल पूरे होने पर ग्लोबली जश्न मना रही है।

Vespa New Scooter, Vespa Feature/इसी जश्न का हिस्सा बनाने के लिए वेस्पा ने स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है ऑडियो 21 अप्रैल तक चलने वाली है। पूरे 66 देश में स्कूटर की बुकिंग शुरू है। वहीं भारत के लिए इसके यूनिट को रिजर्व नहीं किया गया है। इसीलिए जो पहले बुक करेगा उसे यह स्कूटर मिल जाएगी।

Vespa New Scooter, Vespa Feature/वेस्पा कैसे नई स्पेशल एडिशन में यूनिक बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस वाइट पेंट के साथ लाया जाएगा। जिसमें नीले रंग का एक्सीडेंट दिया गया है।

Vespa New Scooter, Vespa Feature/यह कलर इस स्पोर्टी लुक देने वाला है। युवाओं को इस स्कूटर के प्रति रिझाने के लिए इस तरह का लुक दिया गया है। इसके रियर सेंटर पर 140 का ब्रांडिंग देखने को मिलता है। इस स्कूटर को वेस्पा वर्ल्ड टेस्ट 2024 रैली में डिस्प्ले किया जा सकता है।

यह स्कूटर कंपनी के अन्य स्कूटर की तरह क्लासिक डिजाइन के साथ आएगी, जिसमें मॉडर्न रेट्रो दोनों ही एलिमेंट्स मिलेंगे। इसमें सर्कुलर हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर, पोजीशन लैंप, सिंगल पीस रेसिंग सीट, साइड फेंडर्स पर ईयर फिल्म और नीले रंग के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Vespa स्कूटर में मिलेगा ऐसा इंजन

वेस्पा के नए स्कूटर में 278 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो 23 बीएसपी का पावर और 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक होगी। इसमें आपको 30 किलोमीटर का माइलेज मिलने वाला है। वही यह कीलेस इंजन स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एंटी लॉक बेकिंग सिस्टम के साथ आएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close