होन्डा सिटी से शातिर ने पार किया कीमती सामान…नगद समेत बैग को नाले में फेंका…यहां और ऐसे बरामद हुआ सारा सामान

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— सिटी कोतवाली पुलिस ने नगद और चोरी की कीमती सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने सरकंडा मुक्तिधाम स्थित नाले से चोरी का आईपैड,पेन और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी से पुलिस ने नगद भी जब्त किया है। साथ ही घटना के दौरान उपयोग किए गए आटो को भी राजसात किया है। आईपीसी की धारा 379 के तहत पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए आरोपी का नाम असलम खान है। आरोपी रामकृष्ण नगर मौपका सरकन्डा का रहने वाला है।
पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर डॉक्टर सोमेंद्र सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया। सोमेन्द्र ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे सिम्स के सामने स्थित बिलासा ब्लड बैंक के सामने कार को खड़ कर ब्लड बैंक के अंदर दाखिल हुआ। करीब 5:30 बजे ब्लड बैंक से बाहर आया तो होंडा wrv कार में रखें बैग और पैसे गायब हैं। बैग में करीब 85000 रुपए नगद और एक आईपैड, पेन और चार्जर था। चोरी गए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपयों के आस पास है। आरोपी ने इस दौरान स्टील का पानी बॉटल भी पार कर दिया है। 
 सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। अज्ञात चोर को पकड़ने को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला। फुटेज में एक संदेही व्यक्ति को कार के आसपास देखा गया।
आरोपी को पतासाजी के बाद पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज देखते ही आरोपी ने जुर्म कबूल किया। चोरी किए बैग को सरकंडा मुक्तिधाम के पास स्थित नाले में फेंकना बताया। आरोपी ने बताया कि पॉलीथिन में रखे रूपयों को अपने पास छिपा कर रखा है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि बैग में रखे रूपयों को उसने नहीं निकाला है। शायद बैग के उसे भी नाले में फेंक दिया है। आरोपी के निशानदेही पर नाले के आसपास छानबीन अभियान चलाया गया।  100 के दायरे में नाले में फंसे बैग को बरामद किया गया। इस दौरान बैग का चैन खुला पाया गहया। आईपैड,पेन, और पानी की बॉटल को बरामद किया गहया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी की घटना को अंजाम देते समय ऑटो क्रमांक CG10-AS-6594 को पुलिस ने जब्त किया है। विधिवत गिरफ्तारी  के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
close