मुख्य न्यायादीश ने एम्बुलेन्स पलटने का लिया संज्ञान…डीजीपी, कलेक्टर,एसपी को नोटिस…कहा पेश करें रोड मैप

Editor

बिलासपुर—- हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने एक दिन पहले नेहरू चौक में एम्बुलेन्स पलटने की घटना को गंभीरता के साथ संत्रान में लिया है। चीफ जस्टिस ने मामले में प्रशासन से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने डीजीपी,एसपी,कलेक्टर समेत इमरजेन्सी सेवा को नोटिस जारी कर यातायात व्यवस्था को लेकर रोड मैप पेश करने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि एम्बुलेन्स समेत अन्य इमरजेन्सी सेवा के लिए ट्रैफिक रोड मैप बताए। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि दूसरे राज्यों की यातायात सेवा को देखे और प्रशासन कुछ ऐसी व्यवस्था करे कि व्हीव्हीआईपी मुवमेन्ट के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर आवागमन सामान्य रखें। ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे।

जानकारी देते चलें कि एक दिन यानी बुधवार को नेहरू चौक में एम्बुलेन्स पलट गयी।

हादसे मे एम्बुलेन्स ड्रायवर और मरीज को चोट पहुंची। घनटा को हाईकोर्ट ने स्व संज्ञान में लिया। और आज हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डीविजन बैंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के के दौरान कोर्ट ने बिलासपुर समेत प्रदेश के अन्य बड़े और छोटे शहरों की यातायात व्यवस्था को लेकर चिंता के साथ दुख जाहिर किया। कोर्ट ने कहा कि इमरजेन्सी सेवाओं के लिए विशेष व्यवस्था जरूरी है। पूरा प्रदेश घूमा…कहीं भी यातायात व्यवस्था ठीक नहीं है। इस प्रकार की घटना अब दुबारा ना हो। इसके लिए शासन प्रशासन रोड मैप पेश करें।

मामले में अब सुनवाई 18 जनवरी को होगी। इस दौरान कोर्ट ने दुहराया कि व्हीव्हीआईपी मुवमेन्ट के समय जरूरी नहीं की ट्रैफिक को रोका जाए। जिससे सभी लोग सामान्य तरीके से आवागमन कर सकें।

close