CHMO समेत 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस…कलेक्टर ने जताई नाराजगी…कहा…सेचुरेशन लेबल तक करें काम

Editor
1 Min Read

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की। योजनाओं के अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर किया। नाखुशी जाहिर करते हुए 4 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी का आदेश दिया।

कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर, लीड बैंक मैनेजर ओरांव और जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी आशीष दुबे को निर्धारित दिनों के भीतर सफाई में जवाब देने को कहा। कलेक्टर ने इस उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देश दिया कि जगह जगह आयोजित शिविर में पहुंचे ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिया जाए। अधिकारियों को मिशन मोड पर व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करने को कहा। हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर सेचुरेशन लेबल हासिल करने को कहा।

सामान्य सभा की बैठक

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना की समीक्ष कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। इस दौरान कलेक्टर ने आयोजित शिविर में शिथिलता को लेकर 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का आदेश दिया।

close