रायपुर—आरक्षक ने देर रात शराब दुकान बन्द होने..और शराब नहीं दिए जाने से नाराज आरक्षक ने अपने साथियों के साथ गार्ड और सुपरवाइजर को लात घूंसों से मारा पीटा है । इतना ही नहीं पुलिस वाले ने अपने साथियों के साथ डायल 112 के सामने जमकर लात घूंसा चलाया। मामला थाना तक पहुंच गया है। बावजूद इसके पुलिस आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से बच रही है। इस बात को लेकर आबकारी विभाग के सुपरवाइजर समेत गार्ड में गहरी नाराजगी है।
Join WhatsApp Group Join Now
बीती रात रायपुर जिला स्थित भाठागांव में अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइजर और गार्ड से आरक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब दुकान बन्द होने के बाद एक आरक्षक अपनी एक्टिवा से भाठागांव अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचा। मौके पर मौजूद गार्ड को दुकान का शटर खोलने और शराब देने को कहा। गार्ड ने ऐसा करने से मना किया तो आरक्षक आग बबूला हो गया। पहले तो वर्दी का रौब दिखाया। और जेल में डालने की धमकी दिया। इस दौरान आरक्षक के दो साथी भी मौजूद थे।
गार्ड ने जब दुकान नहीं खोला तो.. आरक्षक ने अपना आपा खो दिया। और फिर दुकान से बाहर निकले सुपरवाइजर को लातघूसों से दनादन मारना शुरू कर दिया। इसके अलावा आरक्षक के दोनो साथियों ने भी गार्ड और सुपरवाइजर साथ मारपीट किया। आनन फानन में सैल्समैन ने डायल 112 को बुलाया। और यहां भी वर्दी के घमंड में चूर आरक्षक और उसके साथियों ने लात और घूंसा चलाया। बाल पकड़कर घसीटा भी।