VIDEO-KBC विजेता लोरमी सीईओ अनुराधा ने मांगा..जनपद उपाध्यक्ष से राशन कार्ड बनाने घूस,कहा..विधायक तो लेते नहीं..कार्यक्रमों को मैनेज करना होता है..अमिताभ बच्चन ने कहा था..अनुराधा महिलाओं की आईकन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
मुंगेली— कौन बनेगा करोड़पति में  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हाट सीट पर बैठने वाली लोरमी जनपद पंचायत पूर्व सीईओ अनुराधा अग्रवाल का राशन कार्ड बनाने के नाम पर घूस लेने वाला एक विडिया वायरल हो रहा है। वीडियो सही है…पुष्टि जपद पंचायत उपाध्यक्ष खुश्बू वैष्णव के पति आदित्य वैष्णव ने किया है। अनुराधा अग्रवाल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष से राशन कार्ड बनाने के लिए घूस मांग रही है। कह रही हैं  जमाना खराब है। मजबूरी है कि राशन कार्ड के लिए रूपया मांगना होता। क्योंकि कार्यक्रम को मैनेज करना होता है। 
           वीडियो को लेकर आदित्य वैष्णव ने बताया कि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुश्बू वैष्णव जनता का राशन कार्ड बनवाने सीईओ अनुराधा से मिलने गयी। अनुराधा ने कहा कि विधायक तो लेते नहीं.. कार्यक्रमों को मैनेज करने के लिए रूपया लगता है। रूपया व्यवस्था करने के लिए यह सब जरूरी है। क्या करें सरकार कुछ ऐसा ही कर रही है।
             वीडियो की सच्चाई जानने सीजी वाल संवाददाता ने खुश्शु वैष्णव से सम्पर्क किया। खुश्बू के पति आदित्य वैष्णव ने बताया कि वीडियो में कही गयी सभी बात सही है। वीडियो करीब डेढ़ महीना पुराना है। लेकिन दो दिन पहले ही वायरल किया गया है।
                   जानकारी देते चलें कि तीन साल पहले अनुराधा अग्रवाल ने केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हाटसीट पर बैठी। उन्होने अपनी जीवन के बारे में बताया। यह भी बताया कि विकलांग होने के कारण कई प्रकाश की परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेहनत से प्रशासनिक अधिकारी बनी। इस दौरान अमिताभ ने अनुराधा को महिला जगत के लिए आईकान कहा था। उसी आईकान ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष से सीईओ खुश्बू अग्रवाल राशन कार्ड बनाने घूस मांगते ट्रैप हो गयी है।  
close