VIDEO: वेतन विसंगति की मांग अब तक क्यों नहीं हुई पूरी..? अब 21 मार्च को राजधानी में ध्यानाकर्षण रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग अब़ तक़ पूरी नहीं होने पर नराज़गी ज़ताई है। इसे लेकर फ़ेडरेशन के सभी प्रांतीय पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की अहम् बैठक राजधानी रायपुर में हुई । ज़िसमें बड़ा फैसला लेते हुए फे़रोशन ने एलान किया है कि अपनी इस एक सूत्रीय माँग को लेकर प्रदेश भर के एक लाख़से अधिक सहायक शिक्षक 21 मार्च को रायपुर के बूढ़ातालाब मैदान से ध्यानाकर्षण रैली निकालेंगे औऱ विधानसभा पहुंचकर मुख़्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीटिंग के बाद फ़ेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने सीज़ीवाल से कहा कि वेतन विसंगति दूर करने के लिए सरकार की ओर से कई बार आश्वासन दिया गया है। लेकिन अब तक इस पर कोई भी निर्णय नहीं हो सका है। जिससे छत्तीसगढ़ के एक लाख़ से भी अधिक सहायक शिक्षकों में भारी रोष है। शिक्षकों को प्रदेश सरकार के बज़ट में भी काफ़ी उम्महीदें थीं। लोग टकटकी लगाए बज़ट की ओर देख़ रहे थे । लेकिन निराशा ही हाथ लगी। लिहाज़ा धयानाकर्षण रैली निकालने का फ़ैशला किया गय़आ है। फेडरेशन ने सरकार की ओर से पुरानी पेंशन योज़ना की घोषणा किए जाने का स्वागत किया है। लेकिन यह भी कहा कि जब तक नियमावली ज़ारी नहीं हो ज़ाती तब़ तक संशय की स्थिति बनी हुई है।

बातचीत के दौरान फे़रेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा और छोटे लाल साहू ने भी वेतन विसंगति की मांगो को लगातार अनदेखा किए जाने की बात कही । उन्होने कहा कि कई बार के आश्वासन के बाद भी जब यह एक सूत्रीय माँग पूरी नहीं हुई तो विवश होकर सहायक शिक्षकों को प्रदर्शन का फैसला लेना पड़ा है।

close