मनोरा कालेज में मतदाता जागरुकता शपथ और मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित

Shri Mi
1 Min Read

मनोरा। स्वीप जशपुर और जशप्रण के अतंर्गत मतदाता जागरुकता सबंधित कार्यक्रम शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा में आयोजित किये गये।इसके तहत महाविद्यालय की स्वीप( SVEEP) और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सभी छात्र स्वयंसेवकों और समस्त स्टाप को सर्वप्रथम स्वयं मतदान करने और तत्पश्चात अपने परिवार,गांव/नगर और क्षेत्र में सभी मतदाताओं को पूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैंपस अम्बेसडर कु.आस्था सिंह ने आसान और सरल शब्दों में सभी छात्रों को अपने जीवन का पहला मत देने के महत्व को समझाया।

वरिष्ठ और अनुभवी प्राध्यापक शांतिप्रकाश भगत के नेतृत्व में मतदान करने का शपथ लिया‌।तत्पश्चात सभी छात्रों ने मिलकर सौ फीसदी 100% वोटिंग की आकृति बनाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर पूर्ण मतदान की प्रतिबद्धता को प्रकट किया।

स्वीप नोडल अधिकारी विकास कु. लकड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता ,स्वीप केबीसी ( कौन बनेगा कालेजविनर) क्विज,रैली और अन्य कार्यक्रम सतत रुप से चलाये जायेंगे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र और स्टाप सम्मिलित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close