छिपाकर ले जा रहा था शराब…रास्ते में हो गया गिरफ्तार..मामपीट मामले में आदतन बदमाश गिरफ्तार…फरार आरोपी की तलाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत कार्रवाई के दौरान दस लीटर शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।सिटी कोतवाली पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने वाले एक आरोपी को शिकायत के बाद धर दबोचा है। फरार दूसरे आरोपी की पता साजी कर रही है। आरोपी से हथियार कर लिया गया है। 
10 लीटर महुआ शराब बरामद
कोटा पुलिस ने नवागांव में धावा बोलकर एक आरोपी को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम जगन सिंह सांवरा है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर कोटा की तरफ पैदल जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा किया। नवागांव के पास अटल आवास कुवारीमुडा पहुंचते ही  व्यक्ति को धर दबोचा गया। आरोपी के दोनों हाथ में पकड़े गए थैले की पतासाजी की गयी। पांच पांच लीटर के जरीकेन में कुल दस लीटर शराब बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम लालपुर निवासी जगन सिंह सांवरा बताया।आरोपी को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
सीसीटीवी से पकड़ाया आरोपी 
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर करीब 1 भानु प्रसाद पटेल ने थाना  पहुंचकर मारपीट और धारदार हथियार से हमला का शिकार होना बताया। पीड़ित ने बताया कि दो लोगों ने गांधी चौक सिग्नल के पास पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट किया है।  धारदार हथिया्र से हमला कर चोट पहुंचा है।
रिपोर्ट दर्ज किए जाने के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर अनम हुसैन को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार आरोपी की सरफू की तलाश की जा रही है। प्रदीप आर्य ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन बदमाश है।  दोनों का पुराना रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है
close