Weather Forecast: अगले 5 दिन धूलभरी आंधी के साथ इन राज्यों में होगी तेज बारिश! IMD Alert

Shri Mi

Weather Forecast: उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से करवट बदलता दिख रहा है। हिमालयन इलाकों (IMD alert) में अभी भी बर्फबारी होने से तापमान का स्तर नीचे चल रहा है। दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी भारत में एक बार फिर नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से यूपी सहित कई प्रदेशों में मौसम का मिजाज बदले वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Weather Forecast।दक्षिण भारत की बात करें तो इन दिनों गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना ही हराम कर दिया है। पूर्वोत्त राज्यों में भी तापमान बढ़ने से आफत खराब होने लगी है। राजधानी दिल्ली सहित आसपास के हिस्सों में आज दिनभर तापमान काफी ऊपर पहुंच गया, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा।

Weather Forecast।इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में आंधी और बादलों की गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा में बिजली की आंधी और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र में 10-14 अप्रैल के बीच आंधी तूफानी, बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है।

Weather Forecast।इसके साथ बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान में 13 अप्रैल तक झमाझम बारिश होने के साथ तूफान आने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण के राज्यों की बात करें तो तेलंगाना, केरल, माहे, इंटीरियर कर्नाटक में अगले सात दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।

कराईकल में 11 से 15 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में मारठवाड़ा में 12 और 13 अप्रैल को ओले गिरने की उम्मीद जताई गई है।Weather Forecast

आईएमडी की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में 12 अप्रैल तक बारिश के साथ तूफानी चलने की उम्मीद जताई गई है। इसके बाद 13 से 15 अप्रैल क भी इन राज्यों में ऐसा मौसम रहने वाला है। मैदानी हिस्सों की बात करें तो यूपी, पंजाब, हरियाणा में भी 15 अप्रैल के बीच आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।Weather Forecast

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close