CG-बदलेगा मौसम का मिजाज,प्रदेश में इस दिन बारिश की संभावना

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं बन रही है.आने वाले दिनों में मौसम वैज्ञानिक ने बारिश की संभावना जताई है.उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में बारिश होने की संभावना है, और उसके बाद तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है.मिली जानकारी अनुसार 15 के बाद से बादल छाने शुरू हो जाएंगे. 16 फरवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, उसके अगले दिन यानी 17 और 18 को छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर खासकर उत्तरी भागों पर ओले गिरने की संभावनाएं बन रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी अनुसार यह स्थिति 19 को भी बन सकती है और 20 तारीख के बाद तापमान में परिवर्तन होने की संभावनाएं बन रही है. बारिश होने के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव गांव में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close