भूपेश बघेल ने यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस को दिया कौन सा फ़ार्मूला…? कि प्रियंका ने ख़ुले मंच से कर दी तारीफ़..

Chief Editor
4 Min Read

लखनऊ। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर कांग्रेस पार्टी का भरोसा और मजबूत हुआ है। यूपी के चुनाव में पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की ओर से किए जा रहे कामों को आधार बनाकर यूपी के मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने की कोशिश शुरू कर दी है कि कांग्रेस पार्टी जो वादा कर रही है वह ख़ोख़ला नहीं है …। बल्कि कांग्रेस ने उसे छत्तीसगढ़ में पूरा करके दिखाया है। गुरुवार को मुरादाबाद में हुई प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली में एक बार फिर भूपेश बघेल लाइम लाइट में नज़र आए ।इसका अँदाज़ा इस बात से ही लगया ज़ा सकता है कि  भूपेश बघेल ने जो फार्मूला दिया है… उसका जिक्र प्रियंका गांधी ने खुले मंच पर किया और बताया कि जाति और संप्रदाय की राजनीति की वजह से उत्तर प्रदेश में सरकारें प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं । इस तरह की राजनीति से तोबा करके ही सरकार को जनता के प्रति जवाब देह बनाया जा सकता है । संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस यूपी में इस फ़ार्मूले के हिसाब़ से ही अपना चुनावी मुहिम चलाएगी । जिससे यूपी में बीज़ेपी और समाज़वादी पार्टी का मुक़ाबला किया जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होने ही यह बात बताई है कि यूपी में एक वर्ग को 4 साल में भी मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया। इसकी वजह यही थी कि इस प्रदेश में जाति और संप्रदाय की राजनीति होती है। सरकार चलाने वालों को लगता है कि पूरे समय भले ही प्रदेश के लोगों की उपेक्षा करते रहें। लेकिन चुनाव के समय जाति और संप्रदाय की बात करके वोट ले लेंगे। इसी वजह से ही जवाबदेही नहीं बन पा रही है।

प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद की रैली में यूपी के मतदाताओं  के सामने यह बताया कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ होगा। बिजली बिल हाफ किया जाएगा। किसानों को 2500 रुपए  प्रति क्विंटल धान और गेहूं का दाम मिलेगा। उन्होंने और भी वादे गिनाए। प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस का वादा खोखला नहीं है….। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पदभार ग्रहण करते ही अपना वादा पूरा कर दिया था।

 मुरादाबाद की रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने खास अंदाज में भाषण दिया। उन्होंने महंगाई- बेरोजगारी जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए बताया कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद केन्द्र की भाज़पा सरकार ने कैसे पेट्रोल – डीजल के दाम घटाए । उन्होंने भी जाति और संप्रदाय की राजनीति का जिक्र अपने भाषण में  किया।कांग्रेस की इस रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को यह भी बताया कि 2018 में चुनाव जीतने के बाद किस तरह सरकार ने अपना वादा पूरा किया।

कांग्रेस ने यूपी में अपनी चुनावी मुहिम शुरू कर दी है। यूपी के मतदाताओं पर इसका कितना असर होगा …?इस सवाल को तो आने वाले समय पर ही छोड़ा जा सकता है। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजनीति पर इसके असर की झलक मिलने लगी है। प्रियंका गांधी की बनारस और महोबा की रैली में भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी । मुरादाबाद में तो प्रियंका गांधी ने एक तरह से भूपेश बघेल के फार्मूले पर अपनी मुहर लगा दी। राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि इस तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कांग्रेस पार्टी का भरोसा और मजबूत हुआ है। जिसका असर छत्तीसगढ़ की राजनीति में आने वाले समय में भी नजर आए तो हैरत की बात नहीं होगी।

close