ब्राम्हण समाज का विशाल सम्मेलन…मुख्यमंत्री करेंगे लाखों का शिलान्यास…कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी करेंगे विप्र समाज को संबोधित

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—रविवार को साइंस मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजित होने वाले विशाल ब्राम्हण समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया ळाखों रूपए के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम मे शामिल ब्राह्मण समाज को प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास संबोधित करेंगे। आयोजकों की माने तो कार्यक्रम में प्रदेश भर के करीब 25 हजार से अधिक लोग जुटेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए ब्राहम्ण समाज के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला और कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन साइंस कालेज मैदान में किया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। प्रदीप शुक्ला ने बताया कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज को दो एकड़ भूमि उपलब्ध कराया है। समाज ने भूमि को बहुउद्देशीय परिसर के रूप में विकसित करने का फैसला किया है।

जमीन पर 22 हजार स्क्वायर फिट पर एक मुख्यभवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सात हजार स्वेयर फिट का दूसरा भवन का भी मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। रविवार को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं राम सुंदर दास बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी और कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

ब्राम्हण समाज अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू होकर शाम पांच बजे चल संचालित होगा। इस दौरान भूमिपूजन के अलावा सभी समाजों को एकजुट रखने के लिए विचार मंथन किया जाएगा। आयोजन में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, जांजगीर, चांपा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, जगदलपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के लोग एकत्रित होंगे।

जानकारी देते चलें कि ब्राम्हण समाज की विशेष मांग पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अशोक नगर स्थित डीएलएस कालेज के पास दो एकड़ जमीन दिया है। जमीन आबंटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार प्रदीप शर्मा की विशेष भूमिका रही है।

close