अलग अलग कार्रवाई में करीब 122 लीटर महुआ शराब बरामद…भारी मात्रा में लहान भी जब्त..तीन आरोपियों पर कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—रतनपुर और मल्हार पुलिस ने तीन ठिकानों पर अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। मल्हार चौकी पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 35 पाव और रतनपुर पुलिस ने कुल 104 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है।  तीनों ही मामलों में पकड़े गए तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कराया गया है। 

35 पाव शराब और साइकिल बरामद

पचपेड़ी रोड़ मल्हार के पास पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई कर एक आरोपी को शराब परिवहन करते पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम सीताराम वर्मन है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब रखने सम्बधित वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। कब्जे से देशी प्लेन शराब करीब 35 पाव बरामद किया गया। साथ ही साइकल भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2)  के तहत अपराध पंजीबद्ध करने बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

104 लीटर से अधिक शराब जब्त

 

रतनपुर पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को 104 लीटर से अधिक शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिरगहनी रतनपुर में कार्रवाई कर संतोष कुमार गंधर्व के पास से 20 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। एक दूसरे मामले में ग्राम जाली में संगीता नेताम नामक महिला घर में धावा बोलकर 90 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। संगीता नेताम के पास से पुलिस ने 6 अलग अलग 15 लीटर वाली जेरिकेन में 90 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। इसके अलावा 50 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया है।

                 पकड़े गए दोनो आरोपीयो के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया। दोनो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। है।

close