सूने घर का चोरों ने उठाया फायदा….कीमती समान ही नहीं…नल टोंटी पर भी किया हाथ साफ…फिर ऐसे पकड़ाए तीनो आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सरकन्डा पुलिस ने सूने घर को निशाना बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के बाद मुखबीर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने चोरी का जुर्म किया जाना कबूल किया। सामान बरामद करने के बाद पकडे गए तीनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

पकड़े गए तीनो आरोपियों का नाम

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

1) सुभाष देवांगन निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा, 2) योगेश देवांगन निवासी गुलाब नगर मोपका3) रोहित साहू निवासी काली मंदिर के पास

थाना प्रभारी सरकन्डा ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार मोटर सायकल चोरी की शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया गया।  इसी दौरान यानि 15 सितम्बर राजकिशोर नगर निवासी निर्मल खुंटे रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रतिदिन की तरह ड्यूटी पर गया था। इस दौरान घर में कोई नही था। काम काज से लौटने के बाद जानकारी मिली कि अज्ञात चोर ने हाथ साफ किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज किया गया। साथ ही पतासाजी अभियान को और भी तेज किया गया। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि संदेही सुभाष देवांगन, योगेश देवांगन और रोहित साहू एसी का आउटर छिपाकर रखे हैं और बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

जानकारी के बाद तीनो आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। आरोपियों से घर में लगे नल और एसी का आउटर समेत चोरी के अन्य सामान को बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

close