Whatsapp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द Launch होंगे ये 5 बेहतरीन फीचर्स

Shri Mi
3 Min Read

WhatsApp 5 New Features: वर्तमान में यदि कोई सोशल मीडिया ऐप जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है वॉट्सऐप। जिसके यूजर्स भी करोड़ो में हैं। आज हर आदमी के फोन में ये ऐप होता ही है। जो कि काफी ज्यादा उपयोगी भी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Whatsapp की फीचर्स की बात की जाए तो समय-समय पर ये अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स लेकर आती है। Whatsapp ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द 5 और जबरदस्त फीचर्स जारी करने वाली है। तो चलिए आपको Whatsapp के उन अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताते हैं।

WhatsApp 5 New Features: ये फीचर्स होंगे लॉन्च
वॉट्सऐप पर खुद से चैट कर सकते हैं: अगर आपके पास कुछ ऐसे मैसेज हैं, जिन्हें आप केवल खुद के पास ही रखना चाहते हैं, तो ये फीचर आपके बड़े काम आएगा। वॉट्सऐप अब यूजर्स को खुद से चैट करने की सुविधा देगा। इसकी मदद से आप खुद के साथ चैटिंग कर सकते हैं। इस फीचर से आप जरूरी दस्तावेज और रिमाइंडर खुद को भेज सकते हैं। फिलहाल यूजर्स किसी भी जरूरी मैसेज को Star लगाने की सुविधा देता है।

ग्रुप चैट में आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते हैं: यूजर्स को वॉट्सऐप ग्रुप चैट में एक बड़ी अपडेट मिलेगी। अब ग्रुप चैट में यूजर्स दूसरे सदस्य की प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे। इससे उन्हें यह जानने में आसानी होगी कि ग्रुप में वो किस सदस्य से बात करते हैं। यह उस मामले में ज्यादा उपयोगी होगा, जब एक ही नाम के एक या ज्यादा सदस्य ग्रुप में जुड़े होते हैं।

आपत्तिजनक कंटेंट को धुंधला किया जा सकता है: अगर आपके पास कोई आपत्तिजनक मीडिया फाइल आती है, तो इस फीचर के जरिए आप उसे धुंधला कर पाएंगे। इससे आपके अलावा दूसरा कोई और व्यक्ति ऑपत्तिजनक फोटो या विडियो को नहीं देख पाएगा। ऐसा अक्सर होता है कि यूजर्स को इस तरह की फाइल रिसीव होती हैं, जो अलग समस्या पैदा करती हैं।

किसी भी कंटेंट को उसके टाइटल के साथ फॉरवर्ड किया जा सकता है: यह भी एक जबरदस्त फीचर होगा। वॉट्सऐप यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया फाइल सेंड करने की सुविधा देगा। अब तक यूजर्स केवल एक बार में मीडिया फाइल ही सेंड कर सकते हैं। कैप्शन के लिए उन्हें दोबार मैसेज करना पड़ता है। हालांकि, नया फीचर आने के बाद आप एक साथ दोनों काम कर पाएंगे।

डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने पर ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड की सुविधा: वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स इस फीचर का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अगर यह फीचर रिलीज होता है, तो WhatsApp Desktop पर मीडिया फाइल अपने आप डाउनलोड हो जाएंगी। अभी तक यूजर्स मैनुअली मीडिया फाइल डाउनलोड करते हैं। फिलहाल, ऑटो-डाउनलोड की सुविधा वॉट्सऐप ऐप यूजर्स को मिलती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close