रकबा कम हुआ तो उत्पान रिकार्ड तोड़ कैसे…पूर्व विधायक ने साधा सरकार पर निशाना…कहा..किसानों को सरकार ने फिर छला

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर— पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने धान खरीदी मामलें में किसानों के साथ सरकार की वादा खिलाफी को लेकर निशाना साधा है। शैलेष पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्नदाताओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। आज से पहले अन्नदाताओं के साथ इतना भद्दा मजाक किसी ने नहीं किया है। सरकार ने किसानो की जमीन का रकबा घटाकर अत्याचार किया है। यह जानते हुए भी कि सरकार बैनर पोस्टर में सरासर झूठ बोल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि किसानों के हितैषी सरकार की विधानसभा में पोल खुल गयी है। सदन में पहले ही दिन की कार्रवाई में धान खरीदी का बड़ा रिकार्ड का झूठ अब सबके सामने आ गया है। पाण्डेय ने कहा कि पिछले साल किसानों ने 29 लाख हेक्टेयर रक़बा में धान का पैदावनार किया। कांग्रेस सरकार ने वादा के अनुसार किसानों के पैदावार को खरीदा भी।

मंगलवार को बीजेपी सरकार के खाद्य मंत्री ने जवाब दिया है कि कि इस साल 27 लाख हेक्टेयर रकबे की धान ख़रीदी हुई है। इसका साफ मतलब है कि इस साल धान का पैदावार पिछले सरकार की तुलना में कम रकवे में हुआ है। सवाल उठना वाजिब है कि कम रकबे मेें पिछले साल की तुलना में धान की ख़रीदी कैसे ज़्यादा हो  सकती है। मतलब साफ़ है सरकार और सरकार का प्रचार तंत्र प्रदेश की जनता से झूठ बोल रहा है। वर्तमान सरकार महिला ही नहीं बल्कि किसान विरोधी भी है।

close