जब आटो चालक ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल…साढ़े पांच लाख के जेवरात किया वापस…नगदी भी सवारी को लौटाया…

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— करीब साढ़े पांच लाख महंगे सोने चांदी के जेवर को लौटाकर आटो चालक ने ईमानदारी का मिसाल किया है। घटना रायपुर की है। महिला सावरी आभूषण से भरे बैग को आटो में भूल गयी। घर पहुंचने के बाद याद आते ही महिला ने पुलिस को खबर दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस संदेही आटो तक पहुंची। आटो चालक ने बिना किसी बहानेबाजी के सोने चांदी के बैग को आटो से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। आटो चालक ने बताया कि उसे जानकारी नहीं है कि बैग में क्या है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामला रायपुर का है…। पण्डरी पुलिस स्टेशन पहुंचकर अशोका रतन शंकर नगर रायपुर निवासी दीपाली गुप्ता ने बताया कि 3 फरवरी को रांची से रायपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुई। ट्रेन रात्रि 10 बजे रायपुर स्टेशन पहुनंची। रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आटो से रात्रि करीब सवा 11 बजे अशोका रतन शंकर नगर स्थित अपने घर पहुंची। आटो से अपने सामान को उतारने के बाद आटो चालक को किराए का भुगतान किया। इसी दौरान वह एक बैग आटो में ही भूल गयी।

पीड़ित महिला ने बताया कि आटो में छूट गए बैग में सोने के जेवरात और नगदी मिलाकर कुल 5,50,000 का सामान है। दीपाली गुप्ता ने मामले की जानकारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को भी दी।

शिकायत के बाद संयुक्त टीम तत्काल हरकत में आयी। आवेदिका से पूछताछ के बाद आटो और आटो चालक की जानकारी को एकत्र किया गया। संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन से लेकर आवेदिका के घर तक के मार्गो समेत आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को खंगाला। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आटो चालक का नाम बाबू  खान है। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आटो चालक बाबू खान उरला थाना क्षेत्र स्थित गाजीनगर बीरगांव का रहने वाला है।

जानकारी के बाद पुलिस टीम आटो चालक के घर पहुंच गयी। पूछताछ के दौरान आटो चालक ने बताया कि बैग को सही सलामत रखा है। लेकिन उसे नहीं मालूम कि बैग में क्या है। और उसने ईमानदारी के साथ बैग को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने नगद और जेवरात से भरे बैग को घर पहुंचकर दीपाली गुप्ता के हवाले किया। दीपाली ने सभी सामान को सुरक्षित होना बताया। दीपाली गुप्ता और उनके परिवार ने पुलिस और आटो चालक के प्रति आभार जाहिर किया है।

close