Congress प्रत्याशियों की लिस्ट कब तक?नेता प्रतिपक्ष ने दिए संकेत

Shri Mi
2 Min Read

Congress के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस बात को गलत बताया कि कमलनाथ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे ही हमारे नेता है और उनको ही सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है, वो विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की कोई जल्दी नही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशियों के पास बीजेपी नेताओं की तरह भ्रष्टाचार की कमाई नही है, मेहनत की कमाई को चुनाव शुरू होने पर ही खर्च करेंगे और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आचार संहिता के बाद ही करेंगे.

अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरा खजाना लूट डाला. जिनके पास 18 साल पहले सिर्फ साइकिलें थीं वे आज करोड़ों अरबो में घूम रहे हैं. डॉ सिंह ने कहा चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय की है.

हम अगर अभी खर्च कर देंगे तो चुनाव में खर्च के लिए पैसे कहां से लाएंगे. हमारे प्रत्याशी अपने खून पसीने की कमाई चुनाव के समय ही खर्च करेंगे इसलिए प्रत्याशियों के नामो की घोषणा आचार संहिता लगने के बाद ही करेंगे.

सनातन धर्म पर गठबंधन से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर गठबंधन के अन्य लोगों के डरने की बात पर उन्होंने कहा कि हम 19 तारीख से जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं जो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं जिनके पास जनता का कोई कार्यक्रम नहीं हैं।

उन्होंने जनता को, नौजवानों को, किसानों को बर्बाद कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लोगों को समझाने ये रैली निकल रही है और हम लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेंगे और सरकार को इस बार फिर बदलेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close