आईजी मीणा ने क्यों कहा..इन लोगों का पता लगाएं…कानून से खिलवाड़ करने वालों का पता लगाएं..केन्दों की करें पहचान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— वर्चुअल बैठक कर पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा ने रेंज के सभी पुलिस कप्तानों के ससाथ संवाद किया। आगामी चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को लेकर आईजी मीणा ने जरूरी दिशा निर्देश के साथ ही योजनानुसार काम काज पर नजर रखने को कहा। इसके अलावना मीणा ने आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों की पहचान करने के अलावा सख्त कार्रवाई करने को कहा।
 
आईजी बद्री नारायण मीणा ने रेंज के पुलिस कप्तानों से वर्चुअल बैठक कर पुलिस व्यवस्था को लेकर संवाद के साथ जरूरी दिशा निर्देश दिया है। मीणा सबी पुलिस कप्तानों को बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 धीरे निकट आ रहा है। तैयारियों को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम  दिया जाए। सुरक्षा व्यवस्था के लिये ‘जिला सुरक्षा योजना’ तैयार करेरं। चुनाव संबंधी अपराधों की जानकारी के आधार पर मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता की पहचान करें। सुरक्षा बलों को ठहराने के लिये स्थान की वन्यवस्था के अलावा एक एक गतिविधियों का जायजा भी लें। 
पुलिस महानिरीक्षक ने लघु अधिनियम रऔर प्रतिबंधक कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने  पर जोर दिया। स्थायी वारंटों की तामीली अभियान लगातार चलाने को कहा। आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की पहचान प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया।
मीणा ने सभी पुलिस कप्तानों को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लायसेंसी शस्त्रों को शस्तागार में जमा कराएं। सभी हथियारों का भौतिक  सत्यापन करें। सीमा से लगे अन्य राज्य के जिलों के साथ  बार्डर मीटिंग कर  अपराधियों और असामाजिक तत्वों की जानकारी साझा करे। समन्वय के साथ कार्यवाही भी करें। सांप्रदायिक सौहार्द्र और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। 
समीक्षा बैठक में रायगढ़,जांजगीर-चाम्पा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा , सक्ती, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पुलिस कप्तान विशेष रूप से मौजूद थे। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस कप्तान योगेश कुमार पटेल,दीपमाला कश्यप, राजेन्द्र जायसवाल,अर्चना झा, राहुल देव शर्मा समेत उप पुलिस अधीक्षघख सुशीला टेकाम और माया असवाल भी वर्चुअल संवाद में शामिल हुई।
close