अवैध शराब भण्डारण का फरार आरोपी ऐसे पकड़ाया…1 महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा…पहुंच गया साथियों के पास

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर–कोटा पुलिस ने  भारी मात्रा में शराब के अवैध भण्डारण के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के अन्य तीन साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। मुखबीर की सूचना पर आरोपी को उसके घर के पास से घेराबन्दी कर धर दबोचा गया है। आरोपी पर विधइवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपियों का नाम और पता ठिकाना
1)सुरेंद्र  कोल पिता उम्र् 20 उम्र् पता पुरानी बस्ती कोटा, 
2)सीमु साहू पिता गणेश साहू पता  पुरानी बस्ती कोटा,  
3).सोमनाथ उर्फ सोनू पिता स्वर्गीय अशोक शर्मा निवासी पुरानी बस्ती कोटा के। 
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि कोटा पुलिस  को जानकारी मिली कि कुछ लोग घर में भारी मात्रा में शराब का भण्डारण कर बिक्री कर रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर कोटा पुलिस टीम ने थानेदार उत्तम साहू के साथ 22 जून की देर रात्रि बताए गए ठिकाने पर धावा बोला।
कुछ व्यक्तियों को मौके पर भारी मात्रा में शराब के साथ सुरेन्द्र कोल को पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि शराब बिक्री करने करीब 26 पेटी शराब रखा गकया है। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा गया। आरोपियों के पास से करीब 26 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त किया गया।  को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत‌् गिरफ्तार कर माननीय पकड़े गए तीन आरोपी सुरेन्द्र कोल, सीमू साहू और सोमनाथ ऊर्फ सोनू वर्मा को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
एडिश्नल एसपी शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि एक अन्य आरोपी भीमू साहू फरार है। 23 जून को मुखबीर से जानकारी मिली कि आरोपी भीमू साहू को रामनगर कोटसागर पारा स्थित अपने घर में छिपा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। लेकिन घेराबन्दी कर आरोपी को धर दबोचा गया। आरोपी भीमू साहू ने बताया कि बंधवापारा कोटा का रहने वाले है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
close