छत्तीसगढ़ की इस विधानसभा सीट में क्यों है तूफान के पहले की शांति

Shri Mi
2 Min Read

(दिलीप तोलानी)।विधानसभा चुनाव को लेकर बाजार में अटकल का दौर जारी है ।परंपरागत रूप से चुनाव में आमने सामने रहने वाले राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी चयन को लेकर भारी सतर्कता बरत रही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुछ समय पहले चुनाव के टिकट की दौड़ लगभग समाप्त हो गई है ।जनता के साथ-साथ प्रत्याशियों को भी प्रत्याशा है टिकट की। टिकट पाने की उम्मीद में दम सादे बैठना पड़ रहा है।

हाई प्रोफाइल वाली तख़तपुर विधानसभा सामान्य सीट है जो सभी को विधायक बनने का अवसर देती है इसलिए यहां दावेदारों की भीड़ भी है इस लिए यहाँ तूफान के आने के पहले की शांति बनी हुई है ।

बहुत लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि राष्ट्रीय दलों का प्रत्याशी कौन होगा वर्तमान में विधायक के साथ-साथ पूर्व प्रत्याशी भी आशान्वित है कि चुनाव में वे ही लड़ेंगे।

  टिकट की प्रत्याशा में प्रत्याशियों की भीड़ वोटरों के लिए उत्सुकता का विषय बन गई है कि टिकट आखिर कौन पायेगा। चौक- चौराहे ,चाय-पान के ठेले सार्वजनिक जगहों में यही चर्चा है कि टिकट किसे मिलेगा।

 यह सच भी है की टिकट जिसे भी मिलेगा उसके लिए चुनाव जीतना भी उतना ही संघर्षपूर्ण रहेगा जितना कि वह अपने दल के साथ-साथ वोटरों को भी मना पाए और वफादारी निभा पाए।राजनीति में कुछ भी संभव है इस बात को लेकर जनता और प्रत्याशी की प्रत्याशा में लगे नेता इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि राजनीतिक आका किसे चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत करते हैं उसके बाद तय होगा कि कौन किसके साथ जाएगा ।

फिलहाल एक अजीब सी शांति बनी हुई है जिसमें जनता नेताओं के ऊपर नजर रखे हुए हैं कि किसे राजनीतिक दल के लोग अपना प्रत्याशी बनाएंगे और उसके बाद चुनावी समर प्रारंभ होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close