विधानसभा से भी अच्छा कराएंगे लोकसभा चुनाव…बैठक में बोले कप्तान…अवैध कारोबार पर कसें नकेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने समीक्षा बैठक में विजिबल और विजिलेंट पुलिसिंग पर जोर दिया। बिलासागुड़ी में बैठक के दौरान उन्होने कहा कि नशे पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता है। विवेचना का स्तर बढ़ाने के साथ ही डीजे और ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। इस दौरान पुलिस कप्तान ने कहा सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं। क्षेत्रों में विपरीत स्थिति बनने की सूरत में जवाबदेही तय होगी। इस दौरान रजनेश सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाकर रखने का निर्देश दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बिलासागुड़ी में पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ संवाद किया। साथ ही काम काज की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने जोर दिया कि पेंडिंग अपराध, पेंडिंग चालान का जल्द से जल्द निराकरण करें। विवेचना का स्तर बेहतर बनाते हुए अवैध कारोबार पर अंकुश लगाएं। नशा, जुआ, सट्टा, कबाड़, खनिज परिवहन जैसे मामलों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी ऑपरेशन प्रहार अभियान को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं।

रजनेश सिंह ने कहा कि होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए थाना स्तर पर बैठक करें। साथ ही लोगों से संवाद कर शांतिपूर्वक मनाने की अपील करें।

पुलिस कप्तान ने बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होने लोकसभा चुनाव में बूथस्तर तक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाकर रखने को कहा। बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों के ठहरने की व्यवस्था, लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराना और विधानसभा चुनाव से भी बेहतर ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस कप्तान शहर, उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण,अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस कप्तान  अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार समे जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी थाना और चौकी के प्रभारी उपस्थित थे।

close