महिला ने नौकर पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने, ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

एक महिला ने अपने नौकर पर उसके बेडरूम में खुफिया कैमरे लगाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तीस वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी निवासी शुभम् कुमार को नौकर रखा था।

आरोपी उनके घर पर ही रहता था। महिला का आरोप है कि वहां काम करने के दौरान उसने उसके बेडरूम में खुफिया कैमरा लगा दिया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।महिला को खुफिया कैमरे के बारे में पिछले सप्ताह अपने बेडरूम की सफाई के दौरान पता चला। उसने नौकर को तत्काल प्रभाव से काम से निकाल दिया था।

हालांकि, उसने मामले की कोई शिकायत नहीं की, लेकिन कुछ दिन बाद जब कुमार ने उसे दो लाख रुपये नहीं देने पर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी, तो उसने पुलिस को बताया।

पूर्वी पुलिस थाने के साइबर क्राइम के एसएचओ जसवीर ने कहा, शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पूर्वी पुलिस स्टेशन में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आगे की जांच जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close