योग हमारी सदियों पुरानी परम्परा…मुख्य अतिथि रश्मि सिंह ने बताया…हमें निरोगी ही नहीं…जीवन को दक्ष भी बनाता है योग

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—योग हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारी सदियों पुरानी परम्परा भी है। योग से मन चित्त संतुलित रहता है। निरोगी रहने के लिए हमें योग को तन मन से अपनाना होगा। यह बातें नौवें अन्तर्राषट्रीय योग दिवस पर बहतराई स्थित बीआर यादव इन्डोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा। संसदीय सचिव ने इस दौरान सभी के साथ योग भी किया। साथ ही लोगों को शुभकामनाएं भी दी। 
नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन बहतराई इंडोर स्टेडियम में किया। एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम और  हर घर आंगन योग संदेश पर केंद्रित कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने बतौर मुख्य  अतिथि शिरकत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री अंकित गौरहा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, संभागायुक्त श्री भीम सिंह, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, श्री विजय केशरवानी ने भी योगाभ्यास किया। हजारों की संख्या में बच्चों एवं नागरिकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी दीदी मंजू समेत  सात से अधिक योग प्रशिक्षकों, योगाचार्याें के मागदर्शन में प्रतिभागियों ने  योगाभ्यास किया।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होने बताया कि नियमित योग से शरीर में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जीवन को सही दिशा देने के लिए योग, ज्ञान एवं ध्यान आवश्यक है। इसके माध्यम से जीवन को संतुलित किया जा सकता है। योगासान हमारी शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाता है। बीमारियों से दूर भी रखता है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, एडीएम कुरूवंशी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
जिला एवं सत्र न्यायालय में योगासन पाठशाला
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्मिता रत्नावत समेत न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों ने योगासन किया।  ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, गरूणासन, मयूरासन और अन्य प्रकार के योग क्रिया कर खुद को तरोताज महसूस किया। 
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू ने  योग शिविर में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों और  अधिवक्ताओं को अपने दैनिक जीवन में योग प्रक्रिया को अपनाने की सलाह दी। 
सैनिको ने भी किया योगाभ्यास
योग दिवस  पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्थित नवीन सभागार में कुशल योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में पूर्व सैनिकों और परिजनों ने योगाभ्यास किया। ऑनरेरी कैप्टन देवी चरण राठौर और अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय योग प्रशिक्षिका ऋतु सिंह ने विभिन्न आसन का अभ्यास करवाया।  होने वाले फायदों के बारे में भी  बताया। 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पांडेय ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कैप्टन बीके शर्मा प्रभारी अधिकारी भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ योजना ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण स्टाफ, सी एस डी कैंटीन स्टाफ, ईसीएचएस स्टाफ के साथ-साथ पूर्व सैनिक और परिवार जनों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन पैरा कमांडो पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा सदस्य जिला सैनिक बोर्ड ने किया। कल्याण संयोजक सूबेदार मेजर शिवेन्द नारायण पांडेय ने आभार प्रदर्शन किया। 
close