इन्दप्रस्थ रायपुरा में संचालित वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क का आवंटन निरस्त कर सकता है RDA

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर-रायपुरा में संचालित वंडरलैंड रिक्रिशन पार्क का नियमित रुप से संचालन नहीं होने पर आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने पंचामृत कंपनी कोलकाता को नोटिस देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा भले ही कोलकाता की पंचामृत कंपनी की ओर कोई राशि बकाया नहीं है पर इसका यह मतलब नहीं है कि वह शहर में मनोरंजन के लिए आवंटित भूमि पर स्थापित रिक्रिएशन पार्क को रखरखाव के नाम पर अधिकांश समय तक बंद रखे. वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. कई बार इसकी शिकायतें मिली है जब से यह शुरु हुआ है अधिकांश समय यह बंद रहा है तथा इसके संचालकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है. वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क का नियमित रुप से संचालन होना चाहिए. यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल भी इसीलिए बनाया गया है ताकि यहां की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिल सके. यदि कंपनी इसका संचालन नहीं कर सकती है तो रायपुर विकास प्राधिकरण उसका आवंटन निरस्त कर दूसरे को आवंटित कर देगा ताकि जनता को मनोरंजन की इस सुविधा का नियमित रुप से लाभ मिल सके.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईड्ब्लूएस और एलआईजी की गुणवत्ता और प्रगति बेहतर
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के स्थल निरीक्षण के दौरान आज आरडीए अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे,अतिरिक्त सीईओ एस.आर. दीवान, अधीक्षण अभियंता अनवर खान भी उपस्थित थे. स्थल निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बन रहे 944 एलआईजी और 1472 ईड्ब्लूएस फ्लैट्स के निर्माण का भी अवलोकन किया. कार्य की गुणवत्ता तथा प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री श्रोवास्तव ने इसे समय का ध्यान रखते हुए पूरा किया जाए. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के फेज 2 में विकसित प्लॉट के लिए अधोसंरचना विकास की गति को उन्होंने और बढ़ाने का निर्देश दिया. प्राधिकरण यहां आवासीय के साथ ही व्यावसायिक, व्यवासायिक सह आवासीय, स्वास्थ्य और शैक्षणिक उपयोग के लिए भूखंड विकसित कर रहा जिसका विक्रय भी किया जा रहा है.

close