अरपा पार बैठक लेंगे अमर अग्रवाल

बिलासपुर । प्रदेश के वाणिज्यिक कर, नगरीय निकाय एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल शनिवार 22 अगस्त को नदी पार सरकण्डा के सभी वार्डो में बैठक लेंगे। श्री अग्रवाल सर्वप्रथम सरकण्डा पार के वार्ड क्रं.- 52 में सामुदायिक भवन, राजस्व कालोनी में सायं 4.00 बजे वार्ड बैठक लेकर लोगों की तथा वार्ड की मूलभूत सुविधाओं से रूबरू होगें। इसके बाद सरकण्डा के सभी वार्डो की बैठक में शामिल होगें,। हर एक वार्ड की बैठक वार्ड के एक निश्चित् स्थान पर होगी। जिसमें सायं 4.30 बजे वार्ड क्रं.- 53 के चंद्रा समाज भवन, त्रिवेणी नगर, सायं 5.00 बजे वार्ड क्रं.- 54 के ठाकुर समाज भवन, बंधवापारा, सायं 5.30 बजे वार्ड क्रं. – 55 के शिव मंदिर ईमलीपारा, सायं 6.00 बजे वार्ड क्रं.- 56 के गणेश सांई मंदिर सामुदायिक भवन, सायं 6.30 बजे वार्ड क्रमांक- 57 के मंगल भवन कपिल नगर, सायं 7.00 बजे वार्ड क्रं.- 58 के धीवर समाज भवन मुक्तिधाम चैक एवं सायं 7.30 बजे वार्ड क्रं.- 59 संस्कार भवन पेट्रोल पम्प के सामने सीपत चैक में वार्ड की बैठकें होंगी।