गणतंत्र दिवस पर मरवाही – पेंड्रा – गौरेला व मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी को जिला बनाने की घोषणा हो-अजीत जोगी

Shri Mi
1 Min Read

Ajit Jogi, Janta Congress Chhattisgrah, Mayawati, Bsp, Chhattisgarh,रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष और मरवाही विधायक अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि 3 दिनों बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर मरवाही- पेंड्रा- गौरेला ब्लॉकों को मिलाकर एक नया जिला साथ ही मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी को मिलाकर नया जिला बनाने की घोषणा की जाए ।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अजीत जोगी ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है की गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री 4 नए जिले बनाने की घोषणा करने वाले हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मरण कराया है कि 31 दिसंबर को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी जिसमें जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उक्त नए जिले बनाने की मांग की गयी थी।

जोगी ने मुख्यमंत्री से आशा की है कि जनहित को देखते हुए मुख्यमंत्री 26 जनवरी को नए जिलों की घोषणा करते समय उक्त दोनों जिलों के गठन की भी घोषणा करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close