

हाई पॉवर कमेटी ने जाति स्कूटनी कमेटी के आदेश में विजलेंस रिपोर्ट को तवज्जों नहीं दी है। इसके अलावा अन्य कई बिन्दू है जिसे आधार बनाकर याचिका में कमेटी के रिपोर्ट को चुनौती दी गयी है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को जोगी की 550 पन्नों वाली याचिका की जांच होगी। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को जांच के बाद वाद योग्य माने जाने पर याचिका को पंजीकृत किया जाएगा।
मालूम हो कि हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद अजीत जोगी के जाति मामले में सुनवाई को ध्यान में रखते हुए नन्द कुमार साय, संत कुमार नेताम और समीरा पैकरा ने केवियट दायर किया है।