दो ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने कॉंग्रेस पर साधा निशाना,धान खरीदी को लेकर पूछे ये दो सवाल

Shri Mi
3 Min Read
विधानसभा चुनाव ,chhattisgarh,raman singh,bjp,cg,cg bjp,dharamlal kaushik,bastar,brief

रायपुर।धान खरीदी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि पिछले 1 वर्ष से प्रदेश के किसान केवल प्रतीक्षा ही कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उन्हें गुमराह करने की पुरजोर कोशिश में हैं। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में दो सवाल भी किए हैं। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के किसानों की ओर से मेरे आपसे 2 स्पष्ट सवाल हैं जिनके स्पष्ट उत्तर आज प्रदेश का हर किसान चाहता है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

1. क्या विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के घोषणा पत्र में धान खरीदी की न्यूनतम दर ₹2500 प्रति क्विंटल निर्धारित थी?

2. क्या आपने घोषणा पत्र में किसानों से यह वादा करने से पूर्व केंद्र सरकार से अनुमति ली थी या सिर्फ किसानों को बहलाने के लिए यह योजना बनाई थी?

बता दे कि इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कल दो सवाल पूछे थे। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए पूछा था कि क्या किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य मिलना चाहिये या नहीं मिलना चाहिये ? पिछली बार सेंट्रल पूल में खरीदी की इजाजत को लेकर केंद्र ने जो नियमों को स्थिल किया था, क्या इस बार स्थिल होना चाहिये या नहीं ?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close