16 Feb 2016
नमों फाउंडेशन की बाइक रैली
बिलासपुर– जेएनयू घटनाक्रम के बाद बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी के विंग ने उग्र तेवर अख्तियार कर लिया है। नरेन्द्र मोदी प्रशंसकों का नमो फाउंडेशन ने 17 फरवरी को राष्ट्रविऱोधी गतिविधियों के खिलाफ रैली निकालने का एलान किया है। नमो फाँउडेशन के अध्यक्ष रोशन सिंह ने बताया कि बाइक रैली सीएमडी चौक से नेहरू चौक तक निकलेगी। नेहरू चौक से नमों फाउंडेशन के कार्यकर्ता पदयात्रा कर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगे।
रोशन सिंह ने बताया कि नमों सेना कलेक्टर से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम लिखित शिकायत कर राष्ट्रविरोधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करेगी। रोशन ने बताया कि बाइक रैली दोपहर तीन बजे निकलेगी। इस मौके पर नमों फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।