09 Dec 2019
मानव अधिकार दिवस:शासकीय कार्यालयों में दिलाई जायेगी शपथ,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर।राज्य के सभी कार्यालयों में मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर शपथ दिलायी जायेगी। जिसके लिए राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग(GAD) की तरफ से सभी सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर को निर्देश जारी कर कहा गया है कि 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर शपथ दिलायी जायेगी। ये शपथ सभी शासकीय कार्यालयों में दिलायी जायेगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
शपथ दिलाने का ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे किया जायेगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने शपथ दिलाने के लिए शपथ का प्रारूप भी कभी कलेक्टर-कमिश्नर, सचिव व विभाग प्रमुखों को भेजा है।
