संविलियन के निर्णय का स्वागत,01 जुलाई से संविलियन किए जाने पर हो पुनर्विचार-संयुक्त शिक्षक संघ

रायपुर।14 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया की 02 वर्ष की सेवा पूर्ण करने शिक्षाकर्मीयो का संविलियन 01 नवंबर 2020 को किया जाएगा। इस निर्णय के अमल होते ही शिक्षाकर्मियो का संपूर्ण संविलियन हो जाएगा। संयुक्त शिक्षक संघ ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया हैं। प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान 01 जुलाई 2020 से शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा किया गया था। जिसका शिक्षकर्मी बॉट जोह रहे थे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये
पूर्व में जारी व वर्तमान में प्रभावशाली आदेशानुसार 01 जुलाई 2020 को 08 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन इस निर्णय से रुक जाएगा। जो एक बड़ा नुकसान होगा। काँग्रेस सरकार की नीति किसी को नुकसान पहुचाना नही रह हैं। इसके आधार पर प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने मुख्यमंत्री भपेश बघेल से निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए विधानसभा में किए गए घोषणा अनुसार 01 जुलाई 2020 से 02 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों के संविलियन का मांग किया है।
,अनुदान प्राप्त स्कूलों में रिक्त पदों में भी न्युक्ति क्यों भी की जा रही ,योग्यतानुसार १० ,१५वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को भी नियमित क्यों नहीं किया जा रहा।हमारे साथ ये अन्याय क्यों?क्या हमारे हक के लिए भी बोलने व विचार करने के लिए कोई है।अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों का क्या कोई योगदान नहीं राज्य में टॉपर विद्यार्थी देने में हम भी सहभागी है ।इतने वर्षों के सेवा के बाद भी हम अनियमित है,क्या हमारे लिए भी शिक्षक संघ के बंधुओ को विचार नहीं करना चाहिए
खुद के फैसले को नवम्बर ले जाओ दिसम्बर ले जाओ ,या नही करने का मूड तो सीधे बोल देते पर जो कानून के तहत राजपत्र के अनुसार 8 साल पूरा कर चुके है उनके साथ अन्याय क्यो ।
और किसी के साथ अन्याय नही होगा इस शब्द में अन्याय की परिभाषा 8 साल पूरा कर चुके लोगो के लिए क्या है ।बताना चाहिए।एक चीज को 2 ,2 बार कैबिनेट में पारित की जा रही है ।
आज जो निर्णय है उसमें 8 साल वालो के साथ अन्याय है 20 साल की नॉकरी में 10 इंकरेमेंट के नुकसान के बराबर आर्थिक नुकसान है।
आपने सब का संविलियन किया वह बातों में स्वागत योग्य है परंतु 8 साल वाले जिनका की जुलाई में संविलियन होना था उनके संविलियन को नवंबर में ले जाना यह कहां का न्याय हैं आप से बार-बार यही निवेदन है कि जिनका जुलाई 2020 में संविलियन होना था उन पर विचार करने की महान कृपा करें और हो सके तो उन सभी शिक्षक साथियों का जिनका कि आपने घोषणा मार्च में किया था सबका जुलाई में ही संविलियन किया जाए भले से वेतन आप एक नवंबर में दीजिएगा जो बकाया एरियर के रूप में होगा हमें आपके न्याय पर पूरा भरोसा है और पूरा विश्वास है कि आप किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन अभी के कैबिनेट की बैठक से तो जिनका जुलाई 2020 में संविलियन होना था अर्थात जिन्होंने 8 साल पूरा कर लिया है उनके साथ तो बहुत बड़ा अन्याय हो जाएगा