अब जवान भी चेक करेंगे तापमान.. NSUI ने किया थर्मल स्केनर दान ..पुलिस कप्तान ने किया बुखार चेक

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने गुरूवार को थर्मल स्क्रीनिंग गजेट एसपी प्रशांत अग्रवाल को सौंपा है। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के प्रयास की तारीफ की । उन्होने सबसे पहले दिए गए थर्मल स्क्रीनिंग गजेट से  जवानों का बुखार चेक किया।
 
                  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने बताया कि तनमीत ने बताया कि हमने पहले प्रयास में चार नग थर्मल स्कीनिंग मशीन किया है। यद्यपि बाजार में यंत्र की भारी कमी है। बावजूद इसके हमारा प्रयास है कि और भी मशीनों की खरीदी कर जनहित में प्रशासन को दिया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग मशीन कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित सीपत चौक,  महाराणा प्रताप चौक,लाल खदान में तैनात पुलिस जवानों के पास रहेगा।
 
          थर्मल स्क्रीनिंग यंत्र के माध्यम से गुजरने वाले लोगों का तामपान लिया जाएगा। तनमीत ने बताया कि एनएसयूआई ने लाक़डाउन के दौरान जरूरत मंदों के सहयोग करने लगातार सक्रीय है। भूखे लोगों के बीच भोजन समेम मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close