अवैध वसूली मामले में थानेदार पर गिरी गाज,DGP अवस्थी ने किया सस्पेंड

Shri Mi

आईके ऐलसेला,पुलिस अधीक्षक,बालोद (Balod),एमएल कोटवानी ,भारतीय पुलिस सेवा (IPS),Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg policeरायपुर।पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी को सूरजपुर जिले में चंदौरा थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली की जानकारी होने पर श्री अवस्थी ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा को तत्काल जांच के निर्देश दियेे। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया घटना सही पाई गई। अतः सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना प्रभारी रघुबीर सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है पुलिस महानिदेशक ने 13 जून को प्रदेश के थाना प्रभारियों के सम्मेलन में स्पष्ट निर्देश दिया था कि पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार और अवैध वसूली बर्दाश्त नही कि जायेगी और इसमें संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी

पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के भष्टाचार संबंधी मामलों की जांच हेतु पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक एस.सी. द्विवेदी के नेतृत्व में राज्य सतर्कता सेल का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत राज्य में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार और अवैध वसूली एवं अन्य कोई अपराधिक आचरण की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close