इन ट्रेनो मे मिलेगी अनरिजर्व स्लीपर क्लास टिकट

Shri Mi
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।अब खरसिया से अनारक्षित स्लीपर टिकट की सुविधा चिन्हित/नामित गाडियों एवं स्टेशनों तक के लिये खरसिया स्टेशन से दी जा रही है। इस प्रकार के टिकट यूटीएस काउंटर से मिलेंगे। यह व्यवस्था 6 माह के लिये प्रायोगिक तौर पर की जा रही है। इस योजना के तहत कम दूरी की यात्री (200किलोमीटर तक)सुबह 6.00बजे से शाम 6.00बजे तक यूटीएस ( अनारक्षित टिकट प्रणाली) काउंटरों से टिकट प्राप्त कर सकते है एवं स्लीपर क्लास में यात्रा कर सकते हैं लेकिन इसके तहत सीट या बर्थ मिलने की अनिवार्यता नही हैं। अगर उपरोक्त गाडी में कोई सीट या बर्थ खाली है तो उन्हें आरक्षण शुल्क देने के पश्चात टीटी द्रारा आवंटन की जायेगी।
खरसिया से होकर गुजरने वाली दोनों ओर की 11 गाडियों के लिये यह सुविधा प्रारंभ की गई है। ये ट्रेने है।18507 विशाखापटनम-अमृतसर हिराकुंड एक्स. खरसिया से बिलासपुर तक, 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस खरसिया से पेण्ड्रा रोड तक, 12810 मुम्बई-हावडा मेल खरसिया से दुर्ग तक, 12834 हावडा-अहमदावाद एक्सप्रेस खरसिया से दुर्ग तक,13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्स. खरसिया से दुर्ग तक, 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर खरसिया से बिलासपुर तक।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              18508 अमृतसर -विशाखापटनम हिराकुंड एक्स. खरसिया से झारसुगुडा तक,18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल एक्सप्रेस खरसिया से झारसुगुडा तक, 12410 ह.निजामुदीन-रायगढ गोडवाना एक्स. खरसिया से रायगढ तक,13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस खरसिया से झारसुगुडा तक, 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर खरसिया से झारसुगुडा तक।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close